UP SI Syllabus 2021 In Hindi – Check UP Police SI Exam Pattern
All Exams Help-
0
UP SI Syllabus 2021 In Hindi: UP SI Syllabus 2021 , UP SI Exam Syllabus 2021उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड ने UP Police SI के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। मुझे आज की तारीख में सरकारी नौकरी पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा है और ऐसे में हम आपके लिए इस वेबसाइट के माध्यम से आपको सरकारी एग्जाम से रिलेटेड सारी इनफार्मेशन देंगे इसके अलावा हमारी एक कोशिश रहेगी कि आपको मुफ्त में ही नोट्स इत्यादि प्राप्त हो
हमारे साथ इंडिया के कई सारे लोग जुड़े हुए हैं जिन्होंने पहले से ही गवर्नमेंट एग्जाम को देकर अपनी नौकरी पाने में वे सक्षम हुए हैं तो हम सारी जानकारी उनसे ही लेकर आपकी तरफ पहुंचाएंगे ऐसे में इसके लिए इंतजार करने वाले उम्मीदवारों को UP SI Syllabus In Hindi के साथ-साथ UP SI Exam Pattern को जानना बेहद ही जरूरी है।
UP Police SI Syllabus 2021 In Hindi – संक्षिप्त विवरण
संस्था का नाम
Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB)
भर्ती का नाम
UP Police SI 2021
पदों की संख्या
9534
चयन प्रक्रिया
◆ ऑनलाइन लिखित ◆ परीक्षा ◆ दस्तावेज सत्यापन ◆ PET / PST
कुल अंक
400
क्वालीफाइंग मार्क्स
प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक
नकारात्मक अंकन
नहीं
लेख का नाम
UP SI Syllabus In Hindi 2021
UP SI Syllabus 2021 In Hindi जानने से पहले आपको UP SI Exam Pattern के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि यह एग्जाम देने से पहले आपको पता होना चाहिए की परीक्षा में कौन से विषय से कितने प्रश्न आते है और सभी प्रश्न कितने नंबर के होते है और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है कि नही।
UP SI Exam Pattern
यूपी एसआई एग्जाम पैटर्न निम्नलिखित है, उम्मीदवार इसके अनुरूप ही यूपी पुलिस एसआई की तैयारी करें।
ऑनलाइन परीक्षा 400 अंकों की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
प्रत्येक प्रश्न 2.5 अंकों का होगा और परीक्षा में कुल 160 प्रश्न होंगे।
परीक्षा की समय अवधि 02:00 घंटे (120 मिनट) होगी।
किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
सामान्य हिंदी भाग को छोड़कर परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।
देखिए हर सरकारी एग्जाम में आपको काफी ज्यादा मुश्किल पेपर देखने को मिलेगा मगर यह कोई मुश्किल नहीं है काफी सारे लोगों ने अपनी मेहनत से ऐसा किया है और यह जो परीक्षा है यह आपके ना सिर्फ पढ़ाई की है बल्कि आपकी एकाग्रता की भी है तो आपको यह ध्यान में रखना है कि कितने माफ कर रहे हैं कितने क्वेश्चन गलत होने पर आपको कितने मार्क्स का नुकसान उठाना पड़ रहा है ऐसे में आप कोशिश करें कि आप गलत ना करें गलत करने से आपके मां कटेंगे और उससे आपके पेपर में क्वेश्चन किए हैं उनका भी कोई मूल नहीं रह जाएगा